खत्म हुआ भारत के इन 2 क्रिकेटरों का करियर? आखिरी वाला तो शायद ही कभी आपको मैदान में दिखें

img

इंडिया की प्लेइंग-XI में चयन होना जितना कठिन माना जाता है, उससे कई गुना अधिक मुश्किल खुद को इंडियन टीम में बने रहना होता है, क्योंकि टीम के बाहर भी कई ऐसे क्रिकेटर होते हैं, जो अपने धांसू प्रदर्शन बलबूते कॉम्पिटिशन देते हैं। इंडिया के 2 क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनका टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है और उनके लिए इंडिया के दरवाजे भी बंद नजर आ रहे हैं।

Team India- Cricbuzz News

पहला क्रिकेटर

शिखर धवन के आंकड़ों को देखा जाए तो वो क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में बढ़िया क्रिकेटर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी शिखर ने 34 मैच में 41 की एवरेज से 2300 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें इन्होंने शानदार 7 शतक लगाए हैं, मगर ऐसा लगता है कि चयनकर्ताओं ने धवन को सही से नहीं परखा है।

दूसरा क्रिकेटर

फिरकी बाज कुलदीप यादव को भी अब भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट्स से ड्रॉप कर दिया गया है। बीते काफी वक्त से कुलदीप यादव फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं और निरंतर फ्लॉप हो रहे हैं। आईपीएल में भी लय में ना होने से कुलदीप यादव को केकेआर ने एक मैच में भी नहीं खिलाया और यही कारण रहा कि इस दिग्गज को ड्रॉप कर दिया गया है। शायद ही कभी कुलदीम यादव आपको खेलते नजर आए।

Related News