लिवर हमारे जिस्म का एक ऐसा हिस्सा है जिसके बिना हमारी बॉडी पूरी तरह से काम नहीं कर सकती। आजकल हमारी खराब लाइफस्टाइल और कुछ गंदी आदतों के चलते हम अपने लिवर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते आए दिन कई सारे लोग जो है वो लिवर डिजीज का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आज की खबर में हम आपको बताएंगे उन महिलाओं के बारे में जिनको लिवर डिजीज या लिवर डैमेज का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है।
जो महिलाएं एल्कोहल का ज्यादा सेवन करती हैं अगड़म-बगड़म डाइट फॉलो करती हैं और मोटापे का शिकार होती हैं उनमें लिवर डिजीज के लक्षण नजर आ सकते हैं। ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस एक बीमारी है। ये बीमारी मर्दों के मुकाबले फीमेल्स में ज्यादा देखने को मिलती है। इसमें शरीर का इम्यून सिस्टम लिवर सेल्स पर अटैक करने लगता है और इससे लिवर डैमेज हो सकता है।
यदि आप हार्मोनल इम्बैलेंस से गुजर रही हैं या हार्मोन के लिए दवाएं खा रही है तो इससे लिवर फंक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है और लिवर डैमेज भी हो सकता है। बर्थ कंट्रोल पिल्स या एंटीबायोटिक्स का ज्यादा सेवन करने वाली महिलाओं को भी लिवर की दिक्कत हो सकती है। प्रेगनेंसी में महिलाओं को फैटी लिवर या लिवर से जुड़ी अन्या बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं अगर आप एक ऐसी महिला है और आपके परिवार में लिवर डिजीज की हिस्ट्री रही है तो यह संभव है कि आपको भी लिवर संबंधित शिकायतें हो सकती है। जिन महिलाओं को टाइप टू डायबिटीज या मेटाबॉलिक सिंड्रोम का खतरा ज्यादा होता है, उनमें भी लिवर की प्रॉब्लम देखने को मिलती है।
_653206406_100x75.png)
_1586048789_100x75.png)
_1384267156_100x75.png)
_1620194283_100x75.png)
_1337916653_100x75.png)