चोरी छिपे इस जिले में प्रवेश करने वालों के खिलाफ केस, जानिए वजह

img
पुलिस थाना सदर चंबा मे भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 182, 269, 270, 34 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया जिसमे उप मण्डल दंडाधिकारी चंबा ने सूचना दी कि दिनांक 24 मई को रवि कुमार सपुत्र टेक चंद गाँव सैला डाकघर झुलाड़ा तहसील व जिला चंबा, चमन सिंह सपुत्र मोती राम गाँव धनियाली डाकघर सिड़कुन्ड, सर्वदयाल सपुत्र उत्तम सिंह गाँव खोला डाकघर पुखरी तथा हेम राज सपुत्र प्रकाश चंद गाँव धनियाली डाकघर सिड़कुन्ड जिला चंबा मे प्रवेश हुये थे । यह सभी व्यक्ति दिल्ली से ऊना आए तथा वहाँ पर इन सभी ने अपनी यात्रा की सच्चाई छिपाते हुए ऊना से चंबा का ई-पास बनवाया और जिला चंबा मे प्रवेश हुए।
इन सभी व्यक्तियों ने अपनी यात्रा की सही जानकारी प्रशासन को नहीं दी जिस पर उपरोक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
 एसपी चंबा डॉ मोनिका ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी चंबा वासियों को सूचित किया जाता है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी बाहरी राज्य से जिला चंबा मे प्रवेश करता है तो इसकी सही सूचना तुरंत प्रशासन को दें अन्यथा उन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी । समाज की सुरक्षा हम सब की ज़िम्मेदारी है इसलिए अपना कीमती सहयोग जरूर दें।
Related News