सावधान: अगर गलती से भी शेयर कर दिया ये नबंर, तो खाता हो जायेगा खाली, यहां कर सकते हैं फ्राड की शिकायत

img

नई दिल्ली। आजकल डिजिटल ट्रांजेक्शन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है जिसकी वजह से फ्रॉड के मामलों में भी खूब बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को इस फ्राड में बचने के तरीके बताता रहता है। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके बताया हैं कि आप किस तरह अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और डिजिटल ट्रांजेक्शन की वजह से होने वाले फ्राड से बच सकते हैं।

sbi

फ्री गिफ्ट और वाउचर के चक्कर में न फंसे

बैंक का कहना है कि कई बार फ्रॉड करने वाले फ्री गिफ्ट और वाउचर का झांसा देकर ग्राहकों से उनके खाते की डिटेल लेते हैं और बाद में उनके खाते से पैसा गायब कर देते हैं। बैंक ने बताया कि लोग अनजान लिंक पर गिफ्ट के चक्कर में क्लिक कर देते हैं जिससे भी उनके खाते के सारा पैसे गायब हो जाता है।

SBI ने जारी किया वीडियो

एसबीआई ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में बताया है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया और उसके कर्मचारी कभी भी ग्राहकों से सेंसिटिव जानकारी न तो लीक करते है और न ही उनसे उनके डेबिट कार्ड डिटेल्स, इंटरनेट बैंकिंग आदि की ओटीपी मांगते हैं। इसके साथ ही किसी थर्ड पार्टी के लिंक पर क्लिक करने का मैसेज भी बैंक द्वारा नहीं भेजा जाता है।
बैंक का कहना है कि आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी है चाहिए। न ही किसी अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और न फेक बैंक ईमेल का रिप्लाई भी नहीं देना है.

यहां कर सकते हैं शिकायत

बैंक ने ये भी बताया के इस तरह के फ्रॉड की शिकायत आप साइबर क्राइम विभाग में कर सकते हैं। इसके साथ ही आप साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर या फिर हेल्पालाइन नंबर 155260 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related News