सीबीएसई बोर्ड 10th-12th: ये है 29 विषयों की टाइमिंग, ऐसे होंगे सभी एग्जाम

img

नई दिल्ली॥ मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार में रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट करके CBSE बोर्ड की डेट शीट शेयर की। 12वीं के बचे एग्जाम और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हाई स्कूल की बची हुई परीक्षाओं की दिनांक व समय CBSE बोर्ड ने जारी की है।

बता दें कि ये 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक CBSE 10वीं की परीक्षा होगी। जानें- इन एग्जामों का समय और पूरा शेड्यूल। 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। इनमें 12वीं की 29 मेन विषयों की परीक्षाएं शामिल हैं।

इस साल एग्जामों को दो बार रोकना पड़ा था। नॉर्थ-ईस्ट राजधानी दिल्ली में हिंसा की घटना के कारण वहां की हाई स्कूल की कुछ परीक्षाएं बची थीं। इसके बाद देश में कोविड-19 के कारण परीक्षाओं पर रोक लगानी पड़ी थी। वहीं कक्षा 12 में CBSE की ओर से सिर्फ 29 विषयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कक्षा 12वीं के लिए 12 विषय की परीक्षाएं आयजित की जाएगी।

पढि़ए-साइकिल पर बोरी, बोरी में मासूम…रुलाने को मजबूर कर देगी मजदूर की ये तस्वीर

Related News