हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए CBSE ने बनाएं नये रूल्स, हुए ये चेंजेस

img

कोविड आपदा से भारत के हर एक क्षेत्र पर भारी असर पड़ा है वही इस बीच CBSE ने सत्र 2021-2022 के हाईस्कूल व इण्टर के एग्जाम के नियम बदल दिए है।

student exam

सीबीएसई बोर्ड इस बार इन दोनों क्लासों के लिए दो मर्तबा एग्जाम लेगा। इस मामले में CBSE ने सर्कुलर जारी करके बताया है कि ये परीक्षाएं कैसे और किस सिलेबस के आधार पर लिए जाएंगे।

इस बार मतलब 2021 में कोविड आपदा की सेकेंड वेव के कारण हाई स्कूल और इण्टर के एग्जाम कैंसिल करने पड़े थे। ऐसे में वर्ष 2022 की परीक्षाओं के लिए CBSE ने अभी से तैयारी कर ली है। CBSE के अनुसार, कोरोना की थर्ड वेव की संभावना के मद्देनजर 2022 के बोर्ड एग्जाम के लिए विशेष स्कीम तैयार की गई है। 

क्या हैं नियम

इस बार हाईस्कूल एवं इंटर में 100% सिलेबस पर आधारित पारंपरिक बोर्ड परीक्षा की जगह वर्ष में दो बार परीक्षा ली जाएंगी। इन परीक्षाओं को टर्म-1 और टर्म-2 कहा जाएगा। हर एग्जाम में 50% सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।

यानी 50% सिलेबस टर्म-1 में और बचा हुआ 50% टर्म-2 में पूछा जाएगा। यह आवश्यक है कि दोनों ही टर्म एग्जाम के पेपर बोर्ड बनाएगा। टर्म-1 का पेपर मल्टीपल चॉइस आधारित होगा, जो ओएमआर शीट पर होगा। अगर इस बार भी कोरोना के कारण कोई समस्या होती है तो उसे देखते हुए CBSE ने असेसमेंट के चार तरीके निर्धारित किए हैं।

Related News