CBSE Term 1 Result 2022: जल्द खत्म होगा छात्र-छात्राओं का इंतजार, इस दिन जारी किया जा सकता है रिजल्ट

img

नई दिल्ली। देश भर के लाखों छात्र-छात्राएं जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ​(CBSE) ​द्वारा आयोजित टर्म-1 की परीक्षा में शिरकत की थी। वे रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब टर्म-1 की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सीबीएसई द्वारा क्लास 10 वीं और क्लास 12वीं टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित होने का ऐलान किया गया है।

CBSE RESULT

बता दें कि सीबीएसई द्वारा क्लास 10 व 12 के लिए सीबीएसई टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 में कराया गया था। इससे पहले सीबीएसई ने टर्म-1 परीक्षा के परिणामों को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी किए जाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं की जा सका है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम कल यानि 20 फरवरी को घोषित किये जायेंगे।

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं टर्म-1 परीक्षा 2021-22 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे। जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 वीं और 12 वीं के टर्म-1 के रिजल्‍ट में स्‍कूलों के द्वारा दिए जाने वाले इंटरनल मार्क्‍स भी शामिल होंगे।

स्‍कूलों की तरफ से परीक्षार्थियों के किए गए आंतरिक मूल्‍यांकन के नंबर की लिस्ट बोर्ड को दे दी गई है। सीबीएसई द्वारा टर्म-2 की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया था। इसके अनुसार परीक्षाएं 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी, लेकिन छात्र-छात्राओं को अभी डेट शीट की प्रतीक्षा करनी होगी।

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ​(Official Website) ​cbse.nic.in पर जाएं।
‘सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022’ या ‘सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म तिथि डालें।
सबमिट करें, इसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के लिए परिणाम का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

Related News