महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य- सीडीओ

img

महराजगंज ॥ आगामी 31 मार्च तक जिले में पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वास्थ्य, पंचायती राज, आईसीडीएस, उद्यान एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समुदाय आधारित विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पखवाड़े का शुभारंभ जिले में मंगलवार से हो चुका है।

IAS

यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि पोषण पखवाड़े को प्रभावी ढंग से मनाने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। उन्होंने कहा कि पखवाड़े में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता के अलावा चार उच्च पोषण युक्त ( बेल, आंवला, सहजन और पपीता)पौधों का वितरण भी किया जाएगा, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग( आयुष), आईसीडीएस विभाग के फर्स्ट फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुपोषण की वजह एवं दुष्प्रभाव, पोषण वाटिका, सैम तथा मैम( अति कुपोषित तथा कुपोषित बच्चों) का चिन्हांकन किया जाएगा।

इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता के लिए एनीमिया शिविर, गृह भ्रमण, समुदाय आधारित गतिविधियाँ, नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जाएंगे। पोषण विषय पर जागरूकता के लिए कार्यशाला, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, स्कूल आधारित गतिविधियाँ, स्वयं सहायता समूहों की बैठक, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस( वीएचएसएनडी), हैंड वाशिंग, डिजिटल पोषण पंचायत, युवा समूह की बैठकें , तथा वेबिनॉर भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए तिथिवार कार्ययोजना शासन स्तर से ही तैयार की गयी है।

डीपीओ बने नोडल अधिकारी

सीडीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़े को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय को नोडल अधिकारी बनाया गया है,जो संबंधित विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर्यवेक्षण करेंगें। – अमित श्रीवास्तव

 

 

Related News