राजधानी रांची के मांडर थाना पुलिस ने एयरटेल कंपनी के नेटवर्क टावर पर लगने वाला 3जी और 4 जी हाई स्पीड मोडम को चोरी करने के मामले में गणेश कुमार को अरेस्ट किया है। आरोपित बिहार के पटना का रहने वाला है। इसके पास से आठ लाख कीमत का 3जी और 4 जी का हाई स्पीड मोडम एवं तीन अन्य औजार मिले है।
मामले में पुलिस अफसर ने संडे (आज) को बताया कि कई दिनों से मुखबरी मिल रही थी कि रांची क्षेत्र में अंजान चोरों के जरिये एयरटेल और अन्य टावर से 4जी हाई स्पीड मोडम को चोरी कर लिया जा रहा है। सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अंजान बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई।
टीम को अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि मांडर थाना क्षेत्र के तहत महुआजाड़ी में भी टावर से 4जी हाई स्पीड मोडम की चोरी की जा रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम उक्त जगह पर पहुंची। वहां पहुंची टीम ने एक शख्स को टावर से 4जी हाई स्पीड मोडम की चोरी करते हुए पाया।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)