पंजाब के बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 6 करोड़ रुपये के सोना धोखाधड़ी मामले में बाकी बचा 1.50 करोड़ रुपये का सोना भी बरामद कर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बुधवार को बताया कि इस बरामदगी के साथ ही 6 करोड़ रुपये के सोना धोखाधड़ी मामले में 100 प्रतिशत बरामदगी बाहरी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने कर ली है.
बाकी सोना भी पंजाब के लुधियाना से बरामद किया गया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सुशील को पंजाब से पकड़ लिया गया था और 4.50 करोड़ का सोना बरामद किया था. इन लोगों ने 10 जुलाई को खुद को जीएसटी अफसर बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. दिल्ली के रानी बाग इलाके से 10 किलो सोने की प्लेट की ठगी हो गई, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई गई.
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को सुलझाना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी. शातिर लुटेरों ने खुद को जीएसटी टीम बताकर कर्मचारियों से यह कहकर सोना छीन लिया था कि इसके कागजात लेकर जीएसटी कार्यालय आएं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया. यह टीम जल्द ही बदमाशों तक पहुंच गई और लूटा गया सारा सोना भी बरामद कर लिया।
--Advertisement--