कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाईजरी, 22 मार्च से भारत में लैंड नहीं होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने

img

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब से जहां एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है। यह भारत में कोरोना से चौथी मौत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मौत की पुष्टि की है। वहीं कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने नई एडवाईजरी जारी है। सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी के मुताबि, 22 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने लैंड नहीं होंगी।

देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल चार मौतें हो चुकी हैं। आखिरी मौत पंजाब में हुई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई है। 5 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं यानी अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं। कोरोना से महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 19, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक, छत्तीसगढ़ में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं।

Related News