चीन की वजह से नेपाल पर आई बड़ी आफत, पड़ गए खाने के लाले

img

नई दिल्ली॥ चीन की सीमा में घुसने पर रोक की वजह से नेपाल के ऊपरी डोल्पा में खाने की किल्लत हो गई है। डोल्पा के चीफ ऑफ़ फूड मैनेजमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी कमल राज पांडे ने कहा कि खाद्य सामग्री की सप्लाई के लिए हमें चीनी चेकप्वाइंट का इस्तेमाल करना पड़ता है परन्तु अनुमति ना मिलने की वजह से हम खाद्य सामग्री की आपूर्ति नहीं करवा पा रहे हैं। स्थिति के लंबे समय तक खींचे जाने के कारण जिला मुख्यालय डुनाइ में अनाज लंबे समय से पड़ा है।

CHINA NEPAL

ऊपरी डोल्पा में चावल की आपूर्ति एक साल से बंद है और वहां स्थानीय उत्पादन इतना नहीं है कि लोग आत्मनिर्भर हो सकें। जब बाहर से आपूर्ति नहीं होती है तो लोगों को खाद्य सामग्री की किल्लत से जूझना पड़ता है। वह लोग पैदल ही अनाज की व्यवस्था में निकल पड़ते थे परंतु अभी कोरोना महामारी की वजह से वो लोग घरों से बाहर नही जा पा रहे थे।

वहां के स्थानीय बाशिंदों ने कहा कि अनाज की किल्लत सरकार की नीतियों की वजह से हुई है। अगर सरकार सड़क के जरिये अनाज नहीं पहुंचा पा रही है तो वह हवाई मार्ग से ही अनाज पहुंचाकर हमारी समस्या का निदान करे।

Related News