CORONA VIRUS के चलते ओला-उबर ने बंद की ये अहम सेवा, अब आप नहीं कर पाएंगे ऐसा

img

नई दिल्ली॥ CORONA VIRUS मुसीबत के बीच टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कम्पनी ओला और उबर ने अपनी साझा यात्रा सेवाओं क्रमश: ओला शेयर और उबर पूल को अस्थायी रूप से बन्द कर दिया है।

दोनों कम्पनी की इन साझा यात्रा सेवाओं का इस्तेमाल कर एक ही रास्ते पर सफर करने वाले कई यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। ओला ने कहा कि CORONA VIRUS के फैलाव को रोकने की कोशिशों के तहत कम्पनी ओला शेयर सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है।

कम्पनी ने कहा कि उसकी माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं उबर ने कहा कि CORONA VIRUS के फैलाव को कम करने में सहायता के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए जिन शहरों में हम सेवाएं देते हैं, उन शहरों में देशभर में उबर पूल की सेवाएं निलंबित रहेंगी।

पढि़ए-UP पुलिस की कनिका पर FIR पर उठे सवाल, एयरपोर्ट पर ही कोरोना वायरस पॉजिटिव कैसे हो गईं?

Related News