बिना ‘हेलमेट’ सरकारी BUS चला रहे ड्राइवर का कटा चालान, जानिए कितने का…

img

नई दिल्ली ।। नए व्हीकल नियम के लागू होने के बाद से ही इस समय पूरे देश में ट्रैफिक नियमों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसके साथ ही कई जगह ट्रैफिक पुलिस की गलतियां भी सामने आ रही हैं, जिसे देख व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रैफिक चालान को लेकर ऐसा ही एक मामला महराजगंज जनपद में सामने आया है।

 

यहां की ट्रैफिक पुलिस ने बीते 26 अगस्त को एक सरकारी बस का चालान हेलमेट के ना पहनने पर काटा है। इस चालान की रसीद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे देखते ही लोग हैरत में पड़ रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या ड्राइवर के हेलमेट न पहनने से किसी रोडवेज की बस चालान किया जा सकता है।

पढि़ए-कंगाली की कगार पर अंबानी, बन्द हो सकती है ये कंपनी

चालान शीट पर 500 रुपए का जुर्माना किया गया है और यह दर्शाया गया है कि बस चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था। इतना ही नहीं इस चालान की नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रीजनल मैनेजर गोरखपुर को भेज दी गई है। चालान हुई बस निचलौल डिपो की बताई जा रही है, जिसका नंबर यूपी 53 डीटी 5460 है। चालान का स्थान सिंदूरिया रोड, बिस्मिल नगर महराजगंज बताया जा रहा है।

वहीं, इस चौंकाने वाले चालान ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महराजगंज भुवनेश्वर कुमार को कुछ समय के लिए चक्कर में डाल दिया। उनका कहना है कि ये गलत चालान काटा गया है। मामले में एएसपी ने बताया कि जब उन्होंने इंस्पेक्टर से पूछा तो पता चला कि सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान किया जाना था, लेकिन भूलवश हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया गया।

फोटो- फाइल

Related News