चमकी किस्मत: पोस्टर समझ कर मामूली दाम में ख्ररीदी गयी पेंटिंग बिकी इतने अरब रुपये में

img

कई बार ऐसा होता है जब किसी पेंटिंग का दाम इतना लग जाता है कि खुद बोली लगाने वाला ही दंग रह जाता है। उसकी कीमत करोड़ो-अरबों में लग जाती है। एक ऐसा मामला इन दिनों सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स ने एक मामूली सी पेंटिंग खरीदकर अपनी दीवार पर टांग दी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि वह मामूली पैसे में खरीदी गयी पेंटिंग अब तीन अरब रुपये में बिकी है। यह सब उस वक्त हुआ जब उसे पता चला कि ये पेंटिंग सदियों पुरानी है।

painting

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना अमेरिका के मैसाच्युसेट्स की है। यहां के रहने वाले एक शख्स ने कुछ दिन पहले बाजार से एक मामूली से पेंटिंग खरीदी और उसे अपने घर के एक कमरे में लगा दी। उस वक्त उसे पता नहीं था कि वह जो पेंटिंग खरीद रहा है उसका स्केच काफी पुराना है और एकदम ओरिजनल है।

उस शख्स को जब किसी ने पेंटिंग के स्केच के बारे में बताया तो उसने किसी जानकार को दिखाया। तब उसे पूरी हकीकत पता चली और पेंटिंग की कीमत भी। दरअसल ये पेंटिंग सन 1503 में बनाई गयी थी। ये पीले रंग के लेनिन कपड़े पर बनाया गया स्केच विश्व के कुछ फेमस मोनोग्राम्स एल्ब्रेट डुरर के मोनोग्राम्स में से एक है। ये पेंटिग पुनर्जागरण काल के जर्मन आर्टिस्ट का ओरिजनल आर्टवर्क है।

Related News