इस खतरनाक खिलाड़ी की मुंबई इंडियंस में वापसी की संभावना खत्म! रोते अंदाज में कहा अलविदा

img

इंडियन प्रीमियर लीग की सभी पुरानी टीमों ने तीस नवंबर को अपनी रिटेंशनल सूची भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दे दी। पांच बार IPL का खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। तो वहीं टीम के एक खतरनाक खिलाड़ी की टीम में संभावना खत्म हो गयी है।

hardik pandya mumbai indians

पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि MI अपने हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं करेगी, मगर कई फैंस ये उम्मीद जता रहे थे कि इस दिग्गज को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में वापस खरीद लिया जाएगा, पर अब ये साफ हो गया है कि पंड्या अब दूसरी टीम में जाएंगी।

MI को कहा अलविदा

हरफनमौला क्रिकेटर पांड्या ने इंस्टा पर इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि मैं इन यादों को अपनी बाकी जिंदगी में सदा याद रखूंगा। जो मित्र मैंने बनाए है, जो संबंध मेरा बना है लोगों और चाहने वालों के साथ, मैं उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, एक मनुष्य के रूप में भी बेहतर हुआ हूं।

खतरनाक खिलाड़ी पांड्या ने आगे लिखा कि मैं यहां एक युवा की तरह आया था, जिसकी आंखों में बड़े ड्रीम थे। हम एक साथ जीते और एक साथ हारे और एक साथ लड़े। MI के साथ जुड़ा हर लम्हा मेरे दिल में बसा हुआ है। कहा जाता है कि हर अच्छी चीज का अंत होता है, मगर MI टीम मेरे दिल में हमेशा बरकरार रहेगी।

Related News