आजकल खानपान और बदलते जीवन का असर लोगो के हर काम पर देखने को मिलता है। जैसे शारीरिक सम्बन्ध बनाना आम बात है। अक्सर लड़कियों को ये बात परेशान करती है कि सम्भोग के बाद वैजाइना की स्किन ढीली हो जाती है। दरअसल, ये उनका सवाल भी रहता है और इस बात की परेशानी भी रहती है। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो हम आपको बता देते हैं इसके बारे में कि असल में होता क्या है।
गायनाकोलोजिस्ट का कहना है कि वैजाइना एक मस्कुलर बैंड की तरह होता है जो सम्भोग के समय फैलता है और फिर से अपने पहले वाले रूप में आ जाता है। जब भी आप पहली बार सम्भोग करते हैं तो हाइमन ब्रेक होता है और वैजाइना के साइज में अंतर आ जाता है। हाइमन ब्रेक होने के कारण ही थोड़ी ब्लीडिंग भी होती है। वैजाइना की दिवार हमेशा ही लचीली रहती है जो समय के अनुसार बढ़ती है और घटती है।
उन्होंने आगे बताया कि अगर वैजाइना की स्किन हमेशा के लिए खिंच जाए तो सम्भोग करना मुश्किल हो जायेगा। अगर आपको वैजाइना की स्किन पर किसी भी प्रकार की सूजन या कट नजर आता है तो इसका मतलब है आपकी स्किन फ़ैल चुकी है और घर में कोई भी उपाय न अपनाएं बल्कि किसी अच्छे से डॉक्टर से परामर्श लें।
--Advertisement--