बैंक में रुपया जमा और निकालने का बदला नियम, जान लें वरना होगा पछतावा

img

बैंकों में अब अपना धन जमा करने तथा निकालने के लिए भी शुल्क देना पड़ेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। 1 नवम्बर से लीमिट से अधिक बैंकिंग सेवा यूज करने पर अलग से चॉर्ज लगेगा। इस पर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी जल्द निर्णय लेने वाले हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के भिन्न-भिन्न चॉर्ज निर्धारित किए हैं। लोन खाते के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार अधिक धन निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे। बचत खाते में 3 दफा तक जमा करना मुफ्त मगर चौथी बार जमा किया तो 40 रुपये देने होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को भी बैंकों ने कोई रियायत नहीं दी है।

इस तरह जेब होगी ढीली

  • एक दिन में एक लाख तक जमा –
  • निशुल्क

  • एक लाख से अधिक होने पर – 1,000 रुपये पर 1 रुपए चार्ज (न्यूनतम 50 रुपये और अधिकतम 20 हजार रुपये)
  • एक महीने में तीन बार धन निकालने पर- कोई चॉर्ज नहीं
  • चौथी बार से- 150 रुपये चॉर्ज
Related News