हवाई यात्रा के कई नियमों में किए गए बदलाव, सफर से पहले पढ़ लें ये नई गाइडलाइंस

img

कोरोना वायरस के कारण अब हवाई यात्रा के नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए है, आपको बता दें कि ऐसे में अगले सोमवार यानी 25 मई से एयरपोर्ट्स खुलने वाले हैं. फ्लाइट्स चालू हो जाएंगे, लेकिन कोरोना (Corona) संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद की जिंदगी में आप बहुत सारे बदलाव देखने वाले हैं. इसमें भी एक गंभीर बात ये है कि ये बदलाव अब लंबे समय तक रहेंगे. इनमें सबसे पहला होगा एयरपोर्ट.

एयरपोर्ट में ये चीजें होंगे जरूरी…
– एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य, बिना आरोग्य सेतु ऐप के एंट्री नहीं होगी
– 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं
– एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी
– आरोग्य सेतु ऐप में जिन यात्रियों का Green Signal नहीं दिखेगा, उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा

वो सर्विस जो अब नहीं मिलेंगे एयरपोर्ट में
– प्रस्थान और आगमन पर ट्रॉली का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा
– सिर्फ जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरत होगी वही ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकेंगे
– एयरपोर्ट टर्मिनल व लाउंज  में अखबार और मैगजीन रखने की इजाजत नहीं

इंफेक्शन से बचाव के लिए ये भी होंगे इंतजाम

– एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले यात्रियों के बैग को भी सैनेटाईज़ किया जाएगा
– एंट्री गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक सोशल डिस्टैंसिंग के निशान बनाए जाएँगे, कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य
– प्रवेश द्वार पर यात्रियों के जूतों को Disinfect करने की व्यवस्था होगी
– एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ़ के लिए हैंड सेनेटाईज़र उपलब्ध होगा
– हवाई यात्रा पूरी होने के बाद बैग को फिर से सेनेटाईज करेगा एयरपोर्ट प्रशासन
– टर्मिनल बिल्डिंग या शहर की तरफ़ एक आईसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा, जो किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा

पीएम इमरान खान की पार्टी की नेत्री की कोरोना वायरस से मौत, किया था हॉस्पिटल का दौरा

Related News