राम मन्दिर के नाम पर हुई लाखों की ठगी! आस्था के नाम पर पब्लिक को ऐसे लूटा

img

गौतमबुद्धनगर॥ गौतमबुद्धनगर की साइबर सेल ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Trust) की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को अरेस्ट किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों को नोएडा की एक अदालत में पेश करने के बाद अयोध्या ले जाया जाएगा। इस मामले में मुकदमा जनपद अयोध्या में दर्ज है और सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो सिम कार्ड, 50 आधार कार्ड की छाया प्रति आदि बरामद किए हैं।

एसपी (साइबर अपराध) त्रिवेणी सिंह ने बताया कि थाना राम जन्मभूमि (अयोध्या) में बीती 30 जनवरी 2021 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि राममंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम से कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं। इसके बाद मामले की जांच के लिए लखनऊ और नोएडा की साइबर सेल टीम काम में जुट गई।

टीम ने एक सूचना के आधार पर नोएडा-दिल्ली बॉर्डर के न्यू अशोक नगर के पास से अरेस्ट किया है। इनकी पहचान आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सुमित कुमार, अमित झा के रुप में की गई है। ये सभी आरोपित अशोक नगर में रह रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है और यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि धोखाधड़ी के इस मामले में और कौन-कौन संलिप्त है।

Related News