चेन्नई ने किया बुजुर्ग खिलाड़ियों पर भरोसा, पहले से भी खतरनाक हुई CSK की ये टीम

img

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी अब संपन्न हो चूकी है, सभी दस टीमों ने अपनी जरुरत के मुताबिक क्रिकेटरों की खरीदारी कर ली है. वही बात चेन्नई की करें तो ये टीम इंडियन प्रीमियर लीग-2022 की सबसे कामयाब टीम मानी जाती है, इस टीम ने कैप्टन कूल धोनी की कैप्टेंसी में चार मर्तबा इंडियन प्रीमियर लीग की ट्राफी अपने नाम की है। तो वहीं आज हम आपको बताएंगे कि CSK ने किन किन दिग्गजों को अपनी टीम में रिटेन किया था और अब किन-किन क्रिकेटरों को कितने-कितने में खरीदा।

Dhoni CSK

CSK ने नीलामी में खरीदे ये बुजुर्ग क्रिकेटर

सीएसके ने नीलामी में अपने बुजुर्ग क्रिकेटरों पर भरोसा किया और इनके लिए खूब पैसा बहाया। युवा क्रिकेटर दीपक चाहर के लिए तो चेन्नई ने सबसे बड़ी बोली लगाकर 14 करोड़ो में ख़रीदा। इसके साथ साथ चेन्नई ने दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू को 6 करोड़ 75 लाख में ख़रीदा, वेस्टइंडीज के खतरनाक खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने 4 करोड़ 40 लाख में और रोबिन उथप्पा को 2 करोड़ में चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा है।

आपको बता दें कि नीलामी से पहले चेन्नई के कप्तान धोनी सहित चार क्रिकेटर को रिटेन किया था। इसमें सबसे पहले खुद धोनी को टीम ने 12 करोड़ में रिटेन किया है, इसके साथ साथ चेन्नई ने हरफनमौला क्रिकेटर आर. जडेजा को 16 करोड़ में, तूफानी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को 6 करोड़ में एवं इंग्लैंड के धाकड़ खतरनाक क्रिकेटर मोईन अली को चेन्नई ने 8 करोड़ में रिटेन किया था। अबकी दफा चेन्नई ने आईपीएल के लिए जो टीम बनाई उसमे ज्यादातर क्रिकेटर 35 बरस से ऊपर है।

 

Related News