दिल्ली में नहीं होगी Chhath Puja, रामलीला के लिए लगाई ये शर्त, DDMA ने जारी किया आदेश

img

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राजधानी में छठ पूजा समेत अन्य आयोजनों पर रोक लगा दी है। डीडीएमए ने कहा के ये पर्व सार्वजनिक जगहों पर नहीं मनाएं जायेंगे। इस संबंध में गुरुवार को औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

chhath puja

आदेश में डीडीएमए ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मंदिर और घाटों पर छठ पूजा के आयोजन पर पाबंदी लगाई जाती है। डीडीएमए ने लोगों से घर में ही रहकर पूजा करने की अपील की है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में मेले, फूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि निकालने की भी अनुमति नहीं होगी।

यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेंगे। इसके अतिरिक्त दिल्ली में रामलीला आयोजन को लेकर भी आदेश जारी किया गया है। रामलीला आयोजन के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। मालूम हो कि दिवाली के छह दिन बाद छठ पूजा शुरू हो जाती है। इस साल छठ पूजा का 8 नवंबर से आरंभ होगी। डीडीएमए ने छठ पूजा घर में ही मनाने की अपील की है।

Related News