छत्तीसगढ़ राज्य से अपराध की एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, जनपद बेमेतरा के एक गांव में घर में फंदे में मिली दस वर्षीय बच्ची की मिली लाश के मामले में आज पुलिस हैरान करने वाला खुलासा किया है। यहां एक नाबालिग ने पोर्न (अश्लील वीडियो) की लत में 10 वर्ष की युवती को बेरहमी से मार डाला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित नाबालिग बालक ने रेप के बाद 10 साल की बच्ची का कत्ल कर दिया। वहीं सबूत मिटाने के लिए फांसी के फंदे पर लटकाया।
इस मामले में पुलिस ने बताया की 26 नवंबर की दोपहर 10 साल की नाबालिग अपने मामा की एक वर्ष की बेटी के साथ घर में अकेली थी। परिवार के सभी लोग अपने काम से बाहर गए हुए और घर का गेट भीतर से बंद था । गांव का ही एक नाबालिग लड़का छत से कूदकर घर के अंदर घुसा । मासूम संग गंदा काम किया। शोर मचाने पर मुंह बंद कर देने पर बच्ची बेहोश हो गई। होश आने पर बच्ची किसी को कह ना दे इसलिए उसी के चुन्नी का फंदा बनाकर आरोपित ने बरामदे में बांस के झूलना से फांसी पर लटका दिया । पास में प्लास्टिक की कुर्सी रख दी ताकि लगे कि बच्ची ने आत्महत्या की है।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--