छत्तीसगढ़- रिटायर बिजली कर्मी से 63 लाख रूपये की ठगी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार…

img

क्राइम डेस्क. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिटायर बिजली कर्मी से 63 लाख रूपये के ठगी मामले में साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। 63.33 लाख की आनलाइन ठगी के मामले में अभनपुर थाना पुलिस और साइबर सेल ने तीन आरोपितों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस मामले का राजफाश करेगी। बता दें कि आरोपितों को पकड़ने के लिए अभनपुर थाना पुलिस और साइबर सेल की 12 सदस्यीय टीम जामताड़ा गई थी। आरोपितों के पास से पुलिस को कुछ पैसे भी हाथ लगे हैं।

विदित हो की, एक सप्ताह पहले बुजुर्ग अशोक कुमार साहू ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि बेटे की डेढ़ माह पहले कोरोना से मौत हो चुकी थी। ठगों ने बुजुर्ग को मृत बेटे का खाता अपडेट करने का झांसा देकर फंसाया। ठगों ने फोन पर उनसे कहा कि बैंक उनके मृत बेटे के नाम पर पैसा देगी। इसके बाद ओटीपी पूछकर लगातार पैसे निकालते रहे।

25 बार में निकाली रकम, बुजुर्ग को भनक तक नहीं लगी

मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग का खाता एसबीआइ बैंक में है। वह चार माह पहले रिटायर्ड हुए थे। रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिला था, वह उनके खाते में जमा था। इसी दौरान उनके बेटे किशोर की कोरोना से मौत हो गई। घर पर मातम छाया हुआ था। इस बीच ठगों ने 25 बार में खाते से रकम निकाल ली, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला।

Related News