Chhattisgarh– सफाई कामगार संघ द्वारा क्यों और किसका घेराव होगा ?

img

इस शहर में दस माह से बिना लेबर लाइसेंस के सफाई ठेका चलाने के मामले ने खासा तूल पकड़ा लिया है। नगरीय निकाय सफाई कामगार संघ भिलाई निगम द्वारा 31 अगस्त को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के घेराव का एलान किया जा चुका है। बता दें कि भिलाई निगम का सफाई ठेका नेचर ग्रीन कंपनी को दिया गया है।

cleaning worker

हाल ही में इस मामले का पर्दाफाश हुआ कि नेचर ग्रीन कंपनी द्वारा बीते दस माह से लेबर लाइसेंस ही नहीं लिया गया है। नियम कानून का खुला उल्लंघन कर ठेका कार्य संचालित किया जा रहा है। लेबर लाइसेंस को लेकर ठेका कंपनी द्वारा यह कहा गया है कि उसने 12 लाख 50 जमा कर दिया है, पर तकनीकि दिक्कत के कारण यह पोर्टल में अपलोड नहीं हो पाया।

ठेका एजेंसी की ही बात भिलाई निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा भी कहा रहे हैं, जबकि सहायक श्रम आयुक्त, दुर्ग आरके प्रधान ने दोनों की बातों को पलट दिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि पैसा जमा ही नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने नेचर ग्रीन का भुगतान निरस्त करने के लिए भिलाई निगम प्रशासन को पत्र भी लिख दिया है।

दोनों विभागों के सच झूठ के बीच छत्तीसगढ़ मुक्ति मार्चा नगरीय निकाय कामगार संघ भड़क गया है। उन्होंने इसे मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए 31 अगस्त को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के घेराव का ऐलान कर दिया है। पहले यह तारीख 30 अगस्त थी, पर 30 अगस्त को अवकाश होने के बाद तारीख आगे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।

Related News