उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री धामी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

img

भारतीय पीएम ने 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचे है। वहीं इस मौके पर पीएम ने करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों का उद्घाटन भी किया है। इसी के साथ ही उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का शिलायान्स भी किया।

cm dhami

वहीं इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने संबोधन देते हुए कहा कि मैं देवभूमि उत्तराखंड की सवा करोड़ देवतुल्य निवासियों की तरफ से शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में पधारने पर हमारे देश के यशस्वी पीएम मोदी जी का हार्दिक स्वागत करता हूं।

उत्तराखंड सीएम ने कहा कि श्री केदार धाम के पुनर्निर्माण और आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के लिए आदिगुरु जैसी ही जिजीविषा, संकल्प और धैर्य की आवश्यकता थी, जो माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में परिलक्षित होती है।

सीएम धामी ने की पीएम की तारीफ

उत्तराखंड सीएम ने आगे कहा कि सन् 2013 की आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। आज उनकी समाधि का पुनर्निर्माण और उनकी दिव्य प्रतिमा की स्थापना सम्पूर्ण देश की ओर से आदि गुरू शंकराचार्य जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हिंदुस्तान व हमारी संस्कृति का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान सम्पूर्ण विश्व में बढ़ रहा है।

Related News