मुख्यमंत्री ने कहा- तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, लॉकडाउन ही होगा आखिरी उपाय

img

भारत में एक मर्तबा फिर से कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए गए। राज्य में कोविड के बढ़ते केसों के चलते सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को मंत्रियों और सीनियर अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की।

corona

इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि आपदा की तीसरी लहर आ रही है। उन्होंने कहा कि कई पाबंदियों और उपायों को लागू करने के बाद ही लॉकडाउन हमारा अंतिम विकल्प होगा।

मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए ये आदेश

मीटिंग में मुख्यमंत्री ने जिलेवार अफसरों से जांच बढ़ाने एवं प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने भीड़भाड़ को रोकें जाने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि जिलों को सतर्क रहना चाहिए।

बैठक के पश्चात मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर पहली और दूसरी से अलग और कम भयावह लगती है, मगर सतर्कता बनाए रखनी होगी क्योंकि वायरस राजधानी दिल्ली, मुंबई सहित कई अन्य शहरों में तेजी से प्रसारित हो रहा है।

Related News