तीसरी लहर के खतरे को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जारी किया नया आदेश, अधिकारियों को॰॰॰

img

देहरादून॥ उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिये गए हैं।

tirath singh rawat

सीएम तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरी लहर को नियंत्रित करने के साथ ही कोरोना के तीसरी लहर से बचाव के हर आवश्यक तैयारी को कर ली गई है। आगे भी सरकार का पूरा ध्यान इस ओर है।

सीएम ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए हमारी सरकार ने इतनी तैयारियां कर ली हैं कि इस पर काबू पाने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं अपना मुख्यमंत्री आवास भी कोविड महामारी के लिए तैयार करने जा रहा हूं। जनता जनार्दन की सेवा के लिए जो भी त्याग संभव हो, उसे मैं निश्चित तौर पर करूंगा।

Related News