गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

img

गोरखपुर, 05 जुलाई। दो दिवसीय दौरे पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। महंत अवैद्य नाथ की समाधि पर माथा टेक आशिर्वाद लिया। हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यानाथ से आशिर्वाद् लेने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहते थे। लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण नाथ संप्रदाय के साधु संतो और शिष्यों को घर बैठे ही पीठाधीश्वर के आशीर्वाद मिले।

yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात्रि विश्राम मंदिर में ही करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह 10:30 बजे मंदिर परिसर से ही पुलिस प्रशासन को कार्यों में शुलभता के लिए और थानो को पेट्रोलिंग के लिए 100 स्कूटी को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद 11:30 बजे तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और संचारी रोग इन्सफ्लाईटीस आदि की रोकथाम के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा, आयुक्त और जिलाधिकारी गोरखपुर व बस्ती मंडल के साथ समीक्षा करेंगे। मेडिकल कॉलेज से मंदिर आने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

Related News