दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया डबल तोहफा, खुशी से झूम उठे उत्तर प्रदेश के निवासी

img

यूपी के सीएम योगी ने एक बार फिर से राज्य की जनता को बड़ी राहत पहुंचाई है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी लगातार राज्य की जनता की जनता के कई महत्वपूर्ण फैसले ले चुके हैं। तो वहीं अब सीएम योगी प्रदेश में पीएम अन्न योजना को होली तक बढ़ाने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ केन्द्र के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के फैसले के बाद यूपी में पेट्रोल-डीजल की प्राइस में भी कटौती की घोषणा की है।

Cm Yogi - Self Employed

आपको बता दें कि अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव प्रोग्राम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री उप्र ने ये ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है। अभी कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है इसलिए योगी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। योगी सीएम उप्र ने कहा कि पहले जो पैसा कब्रिस्तान की दीवार पर खर्च होता था वो अब मन्दिर के निर्माण के लिए उपयोग किया जा रहा है। जब भी हमने धैर्य रखा है हमें कामयाबी मिली है। राम सबको जोड़ने की बात करते हैं।

तो वहीं इसके साथ ही, चुनावी राज्य यूपी में पेट्रोल पर केंद्र ने 5 रूपए घटाए तो सीएम योगी ने 7 रूपये यानी कुल 12 रूपये की कमी। इसी प्रकार डीजल पर उप्र ने दो रूपये घटाए जबकि केंद्र 10 रूपए घटा चुका था परिणाम स्वरूप डीजल 12 रूपये सस्ता हो गया।

Related News