अभी- अभी- मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठी जनता

img

भारत में कोविड-19 आपदा के तकरीबन दो लाख मामले अभी भी रोजाना आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सूबे सरबराह योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में कहा है कि यूपी में वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ गयी है। अब राज्य के लोग सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने दावा किया कि कोरोना टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है।

कोरोना पीड़ित जनपदों के अपने राज्यव्यापी दौरे के हिस्से के रूप में देवरिया की अपनी यात्रा के दौरान, आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है, चुनौतियां कई गुना थीं, मगर टीम वर्क और “ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट” के मंत्र के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ केंद्र की सरकार ने कम वक्त में व्यापक और अच्छा रिजल्ट दिया है। आदित्यनाथ योगी ने कहा कि कुछ विशेषज्ञों की आशंकाओं के विपरीत, प्रदेश सुरक्षित हालत में पहुंच गया है।

सीएम ने कहा कि एक्सपर्ट द्वारा अनुमान लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश में कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान बढ़ी हुई संक्रमण दर के कारण मई के महीने में हर दिन एक लाख मामले राज्य में आएंगे। 15 मई तक राज्य में 30 लाख एक्टिव केस हो जाएंगे। मगर मौजूदा वक्त में यूपी में सिर्फ 62 हजार एक्टिव केस ही हैं।

जानें लॉकडाउन को लेकर क्या बोले सीएम योगी

आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में सख्त लॉकडाउन नहीं करने के उनकी सरकार के फैसले ने लोगों की आजीविका को बचाने में सहायता की है। सीएम योगी ने कहा कि एक जून से सभी 75 जनपदों में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो रहा है।  सीएम योगी ने ये स्पष्ट कर दिया यदि राज्य में लॉकडाउन बढ़ा तो वो  सख्त नहीं होगा और गरीब भी अपना भरण-पोषण कर लेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से जनता खुश है।

Related News