महिला अपराध रोकने को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने उठाया बड़ा कदम, UP पुलिस को दिया ये ऑर्डर

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के सीएम योगी ने 4 अक्टूबर को हाथरस में कथित गैंगरेप तथा दलित महिला के निधन पर उनकी सरकार पर बढ़ते विपक्ष के हमले के बीच स्त्रियों तथा युवतियों के विरूद्ध जुर्म की घटनाओं में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का आदेश दिया।

उन्होंने पुलिस को भाषण में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों में तेजी से और गम्भीरता से कार्य करने का आदेश दिया। 2019 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए, बयान में कहा गया है कि राज्य ने महिलाओं के विरूद्ध जुर्म की घटनाओं में सजा की दर 55.2 प्रतिशत है जो देश में सबसे ज्यादा है।

भाषण में बताया गया कि 2019 में 8,059 मामलों में (महिलाओं के विरूद्ध अपराध में) सजा सुनाई गई-राजस्थान में सबसे ज्यादा (5,625 मामले) सामने आए। इस मध्य पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा कि हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए परिवार के लोगों को आज एक साथ आना होगा। तभी शासकों को उनके अहंकार से बाहर निकाला जाएगा।

 

Related News