मुख्यमंत्री का आदेश- इस जिले में बढ़ायी जाए कोरोना की टेस्टिंग

img
लखनऊ, 25 सितम्बर यूपी किरण। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरणों का समुचित निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाए।सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ायी जाए। आरटीपीसीआर द्वारा कम से एक तिहाई टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि टेस्ट फोकस्ड होने चाहिए। रिकवरी रेट को बेहतर किया जाए। हाई रिस्क ग्रुप की फोकस्ड टेस्टिंग हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 जनपदों में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जनपद लखनऊ के लिए तैनात अधिकारी कल शनिवार से कोरोना के नियंत्रण के सम्बन्ध में समन्वय करेंगे। लखनऊ में संक्रमण के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
Related News