बच्चों की पढ़ाई न हो प्रभावित, इसलिए दिल्ली सरकार लागू करने जा रही ये योजना

img

नई दिल्ली॥ कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक नया फॉर्मूला बनाया है। दिल्ली सरकार ने बच्चों की शिक्षा के लिए ‘लर्निंग विद ह्युमन फील’ स्कीम बनाई है, जिससे ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।

kejriwal

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को बताया कि ऑनलाइन शिक्षण कभी भी एक स्कूल में सीखने की जगह नहीं ले सकता है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े, इसके लिए हमने बच्चों की शिक्षा के लिए ‘लर्निंग विद ह्युमन फील’ की स्कीम बनाई है। शुक्रवार (कल) से इस योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन माध्यम के जरिए टीचर और बच्चे का कनेक्शन बनाया जाएगा।

सिसोदिया ने स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि केजी से 8वीं और 9वीं से 10वीं के बच्चों को स्टडी मेटेरियल और वर्क शीट्स अध्यापक व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाएंगे। जिनके पास इंटरनेट और व्हाट्सएप नहीं होगा, ऐसे बच्चों के माता-पिता को अध्यापक स्टडी मेटेरियल के बारे में समझाएंगे और बच्चों के साथ लगातार फोन से जुड़े रहेंगे। सिसोदिया ने कहा कि 11वीं से 12वीं की ज्यादातर क्लासेस ऑनलाइन होंगी। हर रोज 40-45 मिनट के पीरियड होंगे।

जो ऑनलाइन क्लासेस अटेंड नहीं कर पाएंगे, उनसे टीचर फोन के जरिए जुड़ेंगे। हर हफ्ते इस योजना की समीक्षा कर इसमें सुधार के लिए काम किया जाएगा, क्योंकि स्कूल बंद हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई इससे जारी रहेगी उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली गवर्नमेंट के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।

Related News