CORONA महामारी के बीच ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ हुआ चीन, कहा- हमें॰॰॰

img

बीजिंग ।। CORONA__VIRUS से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। अमेरिका में कोरोना से 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप CORONA__VIRUS के लिए चीन और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन को जिम्मेदार मान रहे हैं। इसलिए ट्रम्प ने WHO को दी जाने वाली फंडिंग पर रोक लगा दी है। प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप इस फैसले से चीन बेहद चिंतित है।

चीन ने बीते कल को बताया कि उसे अमेरिका के WHO का कोष रोकने के निर्णय को लेकर काफी चिंता है। साथ ही उसने अमेरिका से आग्रह किया कि CORONA__VIRUS के संकट के  वक्त वह अपने दायित्वों को पूरा करें।

चीन के अफसर झाओ लिजीआन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के निर्णय से WHO की क्षमताएं कम होंगी और महामारी के विरूद्ध अभियान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग कम होगा। एक दिन पहले ही अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने जिनेवा स्थित निकाय पर जीवन रक्षक कदमों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था।

पढ़िएःये है दुनिया की इकलौती जगह जहां पर परमाणु बमों की सुरक्षा डॉल्फिन और समुद्री शेर करते हैं!

Related News