कोरोना वायरस को जैविक हथियार बनाने के खुलासे पर भड़का चीन, दी ये सफाई

img

चीन एक मर्तबा फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। कोविड-19 को जैविक हथियार (Biological weapons) की तरह डेवलप करने की तैयारी से जुड़े कागजात पर चीन ने सफाई दी है। ड्रैगन ने दावों को फर्जी व बेबुनियाद बताते हुए इसे उसकी इमेज खराब करने की अमेरिका (USA) की कोशिश बताया है।

China President Xi Jinping

अमेरिकी विदेश मंत्रालय को चीन के सैन्य साइंटिस्टों तथा डॉक्टर अफसरों का लिखा कागजात मिला है। इसके अनुसार सन् 2015 में चीन के साइंटिस्ट कोविड-19 को जैविक हथियार (Biological weapons) के रूप में विकसित करने पर विचार कर रहे थे।

चीन ने दी ये सफाई

ड्रैगन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चनयिंग ने कहा कि मैंने रिपोर्ट देखी है। कुछ लोग चीन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। किंतु साफ है कि तथ्यों का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। चनयिंग ने कहा कि चीन अपनी लैब में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है।

मीडिया द्वारा भी किया गया दावा

ज्ञात करा दें कि कोविड-19 को पूरे विश्व में फैलाने के लिए चीन द्वारा सालों तक रणनीति बनाने पर ऑस्‍ट्रेलिया की मीडिया द्वारा भी दावा किया जा रहा है। दावे में साफ तौर पर कहा गया है कि कि चीन 5 बरस पहले यानी सन् 2015 से ही कोविड-19 पर शोध कर रहा था। वैसे बता दें कि दुनिया भर में कहर ढा रहे ये वायरस कहां से आया, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, शुरुआत से चीन के वुहान शहर पर उंगली उठती रही है। वहीं यूएसए ने कई बार ये आरोप लगा चुका है कि चीन ने जानबूझकर कोविड-19 को पूरे विश्व में फैलाया।

Related News