एक दूसरे के जानी दुश्मन बने चीन और पाकिस्तान, खत्म हुई मतलब की दोस्ती?

img

बीती चौदह जुलाई को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा क्षेत्र में एक आतंकी हमले के दौरान चीन के 9 इंजीनियरों की मौत हो गयी। जिसके बाद से यहां काम कर रहे चीनी लोगों में डर बैठ गया और वो अपने औजारों के साथ-साथ कंधे पर एके-47 रखकर काम कर रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चीन को पाकिस्तान पर से भरोसा उठ गया है या फिर ड्रैगन ने दोस्ती खत्म कर दी?

china, engineers, Pakistan, working, AK 47, CPEC project, Chinese engineers carry AK-47s, Chinese engineers working in CPEC carrying AK-47s,

आपको बता दें कि पाकिस्तान में जारी चाइना पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर (CPEC ) के साइट की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। यहां पर कार्य कर रहे चीनी नागरिक केवल अपने टूल्स नहीं बल्कि AK-47 लेकर तैनात हैं। हाल ही में पाकिस्तान में चीनी वर्कर्स से भरी एक बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से ही यहां काम कर रहे चीनी नागरिकों में भय का माहौल है।

अवगत करा दें कि पाकिस्तान में जहां भी चीनी नागरिक कार्य करते हैं, उनके साथ हमेशा सुरक्षा मौजूद रहती है। इसके बावजूद भी पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में कई बार चीनी वर्करों को स्थानीय लोगों और विरोध करने वालों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। लेकिन अब चीनी नागरिकों एके47 दे दी गई है और अब चीनियों को इन सब से निजात मिल जाएगी।

Related News