चाइना ने मुस्लिमों पर रमज़ान में लगाई बड़ी पाबंदी, जानिए क्या है मामला

img

उत्तराखंड ।। चाइना ने रमजान के दौरान मुस्लिमों पर एक बड़ी पाबंदी लगाई है जिसके अंतर्गत उनको रोजा (व्रत) रखना मुश्‍किल होगा। चाइना की सरकार ने रमज़ान में सरकारी कर्मचारियों, छात्रों व टीचरों के व्रत यानि रोज़ा रखने पर पाबंदी लगा दी है।

ये बैन उइगुर मुस्लिम बहुल शिनज़ियांग प्रांत में लागू होगा। यहां रमज़ान के दौरान रेस्तरां खुले रहेंगे। शियानज़ियांग जिंगे काउंटी के फूड एंड ड्रग प्रशासन ने इस बारे में वेबसाइट पर नोटिस भी लगा दिया है।

पढ़िए-पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति से बौखलाए इमरान खान ने लिया बड़ा फैसला, 24 घंटे में किया ऐसा काम कि…

रमज़ान के दौरान विश्व भर के मुस्लिम रोज़ा रखते हैं लेकिन चाइना की सरकार ने रोज़े को लेकर जो फैसला किया है, उससे बहुत सारे उइगुर मुस्लिम प्रभावित होने वाले हैं। पिछले साल भी स्कूली बच्चों को भी व्रत से दूर रखने के प्रयास हुए थे। कई स्कूलों में बताया गया कि वो बच्चों को रमज़ान के दौरान रोज़े और मस्जिदों से दूर रखें।

वहीं निर्वासित विश्व उइगुर कांग्रेस ने कहा है कि चाइना सरकार ने ऐसा कदम उइगुर समुदाय को इस्लाम से दूर करने के लिए उठाया है। धार्मिक व्रत पर पाबंदी लगाना उकसावे की कार्यवाही है और इससे केवल टकराव को बढ़ावा मिलेगा।

चाइना में रोजे पर बैन लगाने कह हर साल कोशिश होती रहती हैं। इस कोशिश का पुरज़ोर विरोध भी होता रहा है लेकिन चाइना अपनी कोशिश जारी रख है। बता दें शिनज़ियांग में उइगुर मुस्लिमों को लेकर पहले से तनाव चल रहा है। यहां हिंसक घटनाओं में सैकड़ों लोग जान भी गवां चुके हैं।

फोटो- फाइल

Related News