इस देश के साथ खून की होली खेल सकता है चीन, तैनात की खतरनाक मिसाइलें

img

दक्षिण चीन सागर में ताइवान को धमकाने में लगे चीन ने ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन इलाके में बीते कल को दक्षिणी हिस्‍से में सबसे बड़ी घुसपैठ की। चीन के चार परमाणु बॉम्‍बर एच-6 के समेत 20 फाइटर जेट के घुसने से ताइवान की एयर फोर्स गतिविधि में आ गई और उसने फौरन इन चीनी विमानों को मार गिराने के लिए किलर मिसाइलों को तैनात कर दिया।

China army

यही नहीं ताइवान के लड़ाकू विमान ने चीनी विमानों को चेतावनी भी दी। इस घटना के उपरांत ताइवान की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है। चीन के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अनुसार ये चीन की ओर से की गई सबसे बड़ी घुसपैठ थी।

इन बीस लड़ाकू विमानों में चार परमाणु बॉम्‍बर एच-6के, जे-16 और जे-10 लड़ाकू विमान तथा अवाक्‍स निगरानी विमान शामिल थे। चीन की एयर फोर्स बीते कुछ महीने से निरंतर ताइवान के इलाके में घुसपैठ कर रही है। उसका दावा है कि ताइवान चीन का हिस्‍सा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन के कुछ विमान बाशी चैनल से होते हुए गुजरे जो फिलीपीन्‍स से उसे अलग करता है।

ताइवान की सुरक्षा रणनीति से जुड़े एक व्‍यक्ति ने बताया कि चीनी आर्मी अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले का प्रेक्टिस कर रही है जो बाशी चैनल से होकर गुजरते हैं। ताइवान ने कहा है कि चीन के इस कदम से क्षेत्रीय स्थिरता खतरे में पड़ गई है। ताइवान ने कहा कि परमाणु बाम्‍बर्स सहित बीस विमानों का एक साथ आना अपने आप में काफी असाधारण घटना है।

Related News