पूरे यूरोप में चीन ने मचा दिया हाहाकार, लोगों पर मंडरा रहा ये बड़ा खतरा

img

अपनी चालबाजी से कमजोर मुल्कों को धमकाने वाले चीन ने अब यूरोप की नाक में दम करके रख दिया है। दरअसल, सबसे शक्तिशाली बनने की आस रखने वाले ड्रैगन की वजह से यूरोप की कार इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और अब इससे जुड़ी नौकरियों पर तलवार लटक गई हैं।CHINA

कार इंडस्ट्री में कार्य करने वाले कर्मचारियों पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक ड्रैगन ने बीते बीस सालों में मैग्नीशियम की वैश्विक आपूर्ति पर एकाधिकार बना लिया है और वो ऊंचे स्तर पर डंपिंग में शामिल होकर अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में सफल रहा है।

तो वहीं पॉलिसी रिसर्च ग्रुप ने कहा, चीन ने मैग्नीशियम के प्रोडक्शन में कटौती की है, जिससे यूरोपीय संघ (ईयू) में बहुत परेशान है, क्योंकि मैग्नीशियम कार, प्लेन तथा इलेक्ट्रोनिक्स जैसे इलाकों के लिए बहुत अहम है। चीन की गंदी चाल को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि ड्रैगन यूरोप की 95 प्रतिशत से ज्यादा मैग्नीशियम संबंधी जरूरतों का निर्माण करता है।

 

Related News