चीन ने लद्दाख के नजदीक तैनात किए फाइटर जेट, इस तरीके से हुआ खुलासा

img

भारत और चीन के बीच इन दिनों तनाव का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें की ऐसे में चीन से फैले कोरोना संक्रमण के कारण पूरी दुनिया परेशान है लेकिन चीन अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए अलग ही गेम खेल रहा है। इसके बाद से सीमा पर लेकर अमेरिका ने भी चीन को हिदायत दी थी.

आपको बता दें की भारत से लगती सीमा पर सैन्य झड़पों के बाद चीन ने न केवल अपने सैनिकों को बड़ी संख्या में सीमा के पास तैनात कर दिया है बल्कि ऊचाईं वाले इलाके में उड़ान भरने के अनुकूल लड़ाकू विमान जे-11 और जे 16एस को भी ऑपरेट करना शुरू कर दिया है। इन तस्वीरों को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनॉलिस्ट Detresfa ने जारी किया है।

गौरतलब है की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने Ngari Gunsa एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के परिचालन को तेज कर दिया है। इतना ही नहीं, हाल के दिनों में यहां कई ट्रांसपोर्ट विमानों की लैंडिंग भी हुई है। माना जा रहा है कि भारत से लगी सीमा पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए चीन आवश्यक सैन्य साजोसामान को पहुंचा रहा है।

वहीँ लद्दाख के नजदीक इस चीनी एयरबेस को बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। चीनी एयरफोर्स Ngari Gunsa एयरबेस पर एक और रनवे का निर्माण कर रही है। इस रनवे पर भारी ट्रांसपोर्ट जहाजों तो उतारा जा सकता है। बता दें की चीन का शेययांग जे 11 रूस की सुखोई एसयू 27 का चीनी वर्जन है।

यह फाइटर प्लेन एयर सुपीरियर होने के साथ दूर तक हमला करने में सक्षम है। इसमें दो इंजन लगे होते हैं जिससे जेट को ज्यादा पॉवर मिलती है। चीन में निर्मित इस विमान को केवल चीनी एयर फोर्स ही ऑपरेट करती है। यह जेट 33000 किलोग्राम तक के वजन के साथ उड़ान भर सकता है। यह विमान एक बार में 1500 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है।

27 मई 2020 राशिफल: ये राशि वाले संतान या शिक्षा के कारण चिंतित होंगे, दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें

Related News