चीन दुनिया को टेंशन देने वाला कर रहा है ये खतरनाक काम, सैटेलाइट फोटोज़ से खुली पोल

img

भारत के पड़ोसी मुल्क चीन को लेकर एक ताजी खबर उजागर हुई है। ये खुलासा सैटेलाइट से फोटोज़ से हुआ। दरअसल, ड्रैगन लगभग तीन स्थानों पर मिसाइल साइलो का निर्माण कर रहा है। जो दुनिया को टेंशन देने वाला काम बताया जा रहा है।

China

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी वैज्ञानिकों का संघ ने प्लैनेट लैब्स व मैक्सार टेक्नोलॉजीज के माध्यम से उपलब्ध कराई गई फोटोज़ के अंतर्गत दावा किया है कि चीन उत्तरी मध्य चीन के युमेन, हामी और ऑर्दोस में मिसाइल साइलो का तेजी से बना रहा है। ये साइलो साइज में बहुत ज्यादा विशालकाय हैं।

क्या दिखा सैटेलाइट फोटोज़ में

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैटेलाइट फोटोज़ में चीन के तीन साइलो ही नजर आ रहे हैं, मगर अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि एशियाई मुल्क चीन 300 नए मिसाइल साइलो बना रहा है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि जितनी तेजी से कार्य हो रहा है, उससे उन्हें ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सब चीनी आर्मी के आधुनिकीकरण कार्यक्रम से संबंधित है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने मिसाइल साइलो पर कार्य का आंकलन साप्ताहिक आधार पर किया है। इन साइलो से परमाणु हथियार लॉन्च किए जा सकते हैं।

 

Related News