चीन को फिर लगा झटका, अब ब्रिटेन ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान

img

बीजिंग॥ ब्रिटेन ने चाइना को तगड़ा झटका देते हुए अहम घोषणा की है कि वह हॉन्ग कॉन्ग के लगभग तीस लाख नागरिकों को अपने देश आने की पेशकश करेगा। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग की आबादी लगभग 74 लाख है। इससे पहले चीन ने हॉन्ग कॉन्ग पर पूरा नियंत्रण हासिल करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी लॉ लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

CHINA

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,, ब्रिटेन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यदि चीन हॉन्ग कॉन्ग में मानवाधिकार का हनन करता है तो उनके पास हॉन्ग कॉन्ग के नागरिकों को ब्रिटेन की नागरिकता देने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होगा।

बता दें कि चीन को सौंपे जाने से पहले हॉन्ग कॉन्ग ब्रिटिश कॉलोनी था। पीएम ने कहा कि नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून आश्चर्यजनक रूप से हॉन्ग कॉन्ग की ऑटोनॉमी छीन लेगा। चीन के ऐसा करने से ब्रिटेन के साथ किया गया करार भी टूट जाएगा। जॉनसन ने कहा कि चीन के दमन की वजह से वे ब्रिटेन के वीजा सिस्टम में चेंज करेंगे। ये ब्रिटेन देश के इतिहास में वीजा प्रक्रिया में किया गया सबसे बड़ा बदलाव होगा।

पढि़ए- अगर हिंदुस्तान की ये योजना हुई कामयाब, तो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा चीन, फिर कभी नहीं दिखाएगा अकड़

Related News