चीन ने हिंदुस्तान को दी बड़ी धमकी, कहा- इस बार कर देंगे ऐसा हाल कि…

img

बीजिंग॥ चीन एक बार फिर से देश को धमकी दी है। इस बार उसने कहा कि अगर युद्ध हुआ तो हिंदुस्तान का 1962 से भी बुरा हाल होगा। बता दें कि चीन के इस बयान से विवाद बढ़ सकता है।

CHINA

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि हिंदुस्तान जानता है कि चीन के साथ युद्ध नहीं किया जा सकता, क्योंकि नई दिल्ली को पता है कि अब अगर युद्ध हुआ तो उसका हाल 1962 की जंग से भी बुरा हाल होगा।

ग्लोबल टाइम्स ने एक चीनी विश्लेषक के हवाले से लिखा है कि गलवान घाटी में बॉर्डर विवाद के बाद हिंदुस्तान में चीन के विरूद्ध राष्ट्रवाद और शत्रुता तेजी से बढ़ रही है। जबकि चीनी विश्लेषकों और हिंदुस्तान के भीतर भी कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी कि हिंदुस्तान को पहले अपने घर में राष्ट्रवाद को शांत करना चाहिए।

पढ़िएःइस साल ये इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है, भारत…

ग्लोबल टाइम्स में रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में एक चीनी विश्लेषक ने कहा कि यदि नए सिरे से फिर युद्ध होता है तो चीन के साथ 1962 के सीमा विवाद के बाद हिंदुस्तान और ज्यादा अपमानित होगा, अगर वह घर में चीन विरोधी भावना को नियंत्रित नहीं कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार ने सशस्त्र बलों को कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने लेने की पूरी आज़ादी दी है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी तनाव को कम करने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दिए। बता दें कि एक हिंसक झड़प में 20 हिंदुस्तानीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, जबकि गलवान घाटी में LAC पर चीनी पक्ष के 70 से ज्यादा फैजी घायल हो गए थे।

Related News