भारत से पंगा लेकर अब इन देशों के लिए खतरा बनता जा रहा चीन, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

साउथ पूर्व एशिया व हिंदुस्तान की यात्रा से अमेरिका वापस लौटे सांसद जॉन कोर्निन ने यूएसए संसद के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पार्लियामेंट में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि चीन हिंदुस्तान संग बॉर्डर तनाव में उलझा हुआ है और ये मुल्क अपनी आक्रामक नीतियों के चलते आस-पास के मुल्कों के लिए खतरा बनता जा रहा है।

CHINA

दरअसल, उन मुल्कों को चीन से सबसे ज्यादा खतरा उत्पन्न हो गया है, जिनकी सरहदें ड्रैगन से मिली हुई हैं। सांसद जॉन कोर्निन ने बीते हफ्ते ही बाहरी खतरों एवं चुनौतियों को समझने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया व हिंदुस्तान का दौरा किया था। उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व भी किया था।

इन लोगों के विरूद्ध चीन कर रहा मानवाधिकारों का हनन

सांसद जॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन इंटरनेशनल जलक्षेत्र के लिए संकट बनता जा रहा है और वो अपने यहां के अल्पसंख्यकों खासतौर पर उइगर मुस्लिमों के विरूद्ध मानवाधिकारों को काफी ज्यादा उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि ताइवान को तो चीन सीधे हमले की धमकी दे चुका है।

Related News