चीन ने इस पालतू देश को दी खुली धमकी, कहा- अगर ऐसा किया तो॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ चौंकाना वाला मामला चीन (CHINA) के पाकिस्तान पर भड़कने का है। चीन (CHINA) ने चीन (CHINA)-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के लिए पाकिस्तान पहुंचे लोगों की सुरक्षा अथवा कार्य में ढिलाई को लेकर पाकिस्तान को जमकर सुनाया है।

CHINA

पालतू पाक के चुप रहने के पीछे उसके भ्रष्ट तथा कामचोर अफसर हैं, जिसमें कुछ सेना वाले भी शामिल हैं। दरअसल, CPEC (China Pakistan Economic Corridor) के तहत मिले पैसे में अफसर बड़े लेवल पर घोटाले कर रहे हैं, इसलिए वे काम को ऐसे ही जारी रखना चाहते हैं। पाकिस्तान फौजियों की पिटाई वाले मामले में भी किसी ने कुछ नहीं बोला।

चीनियों (CHINA) की सुरक्षा के लिए बने स्पेशल सिक्यॉरिटी डिविजन (SSD) के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल इमरान कासिम ने भी कुछ नहीं कहा जिससे फौजियों का मनोबल गिरा। कासिम पर चीन (CHINA) से मिले होने के आरोप तक लग रहे हैं। यह भी सामने आया है कि पाक फौजियों से चीनियों (CHINA) को पलटकर कुछ नहीं कहने को कहा गया है।

चीन (CHINA) ने पाकिस्तान को फटकारा

मी़डिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन (CHINA) CPEC के लिए पाकिस्तान में कार्य कर रहे चीनी (CHINA) कॉन्ट्रेक्टर्स और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर नाराज है। केवल इतना ही नहीं चीन (CHINA) ने इसपर पाकिस्तान आर्मी के सीनियर लेवल के अफसर को बहुत सुनाया भी गया है।

Related News