हिंदुस्तान से पंगा ले रहा था चीन, देश ने ऐसे सिखाया सबक

img

बीजिंग॥ कोविड-19 महासंकट के बीच दुनियाभर में घटिया रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट बेचकर विवादों में आया चीन अब हिंदुस्तान के ऑर्डर कैंसिल करने पर भड़क उठा है। चीन ने कहा है कि वह इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के ‘नतीजों और फैसले से बेहद चिंतित है।’ चीन ने ये भी आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी पक्षपातपूर्ण सोच की वजह से चीन के टेस्‍ट किट को ‘दोषपूर्ण’ बता रहे हैं।

India CHina

हिंदुस्तान में चीन के दूतावास ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि चीन से निर्यात किए गए प्रॉडक्‍ट की गुणवत्‍ता हमारी प्राथमिकता है। कुछ लोग चीन के प्रॉडक्‍ट को अपनी पक्षपातपूर्ण सोच की वजह से दोषपूर्ण बता रहे हैं। ये अन्‍यायपूर्ण और गैरजिम्‍मेदाराना है। चीन ने कहा कि हम हिंदुस्तान के टेस्‍ट के परिणामों के मूल्‍यांकन और इस फैसले से काफी चिंतित हैं। साथ ही हम आशा करते हैं कि हिंदुस्तान चीन की अच्‍छी सोच और संवेदनशीलता का सम्‍मान करेगा। साथ ही इसका सही तरीके से हल करेगा।

गौरतलब है कि देश में चीन निर्मित रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को खरीदने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। इस घटना पर रोक लगाने के लिए आईसीएमआर ने स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें बताया कि आईसीएमआर ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की आपूर्ति को लेकर कोई पेमेंट नहीं किया है। क्योंकि, इसमें नियत प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। वहीं, संबंधित कंपनी के साथ करार भी रद्द कर दिया गया है।

पढ़िए-सऊदी अरब से जुड़े ये 4 रहस्य अभी तक आपने नहीं सुने होंगे, जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे

Related News