वैज्ञानिक हैरान- कोरोना के बाद चीन ने फैलाई एक और रहस्यमई बीमारी, कई अधिकारी हुए बीमार

img

वर्तमान में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी का दंश झेल रही है। ताजे आकड़ों के अनुसार 4.34 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 11.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 सबसे पहले चीन में सामने आया था हालांकि बाद में वहां इसका असर कम हो गया। मगर अब चीन में फिर से एक नई बीमारी तेजी से फैलने लगी है।

new virus in china

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में मौजूद यूएसए के राजनयिक एक रहस्यमई रोग की चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी में किसी को याद्दाश्त जाने की समस्या है तो किसी के नाक से खून बह रहा है। इस बीमारी ने डॉक्टरों को हैरान व परेशान कर डाला है।

रिपोर्ट के अनुसार चीन के ग्वांगझोऊ में यूएसए के विदेश विभाग कार्यरत में लेनजी तथा उनकी बीवी व उनके बच्चे सो रहे थे। जब उनकी आंख खुली तो सभी के सिर में तेज दर्द हो रहा और सबके नाक से खून बह रहा था। इसके कुछ दिन बाद इनकी याद्दाश्त भी कमजोर हो गई।

बताया जा रहा है कि ऐसा केवल लेनजी की फैमिली के साथ ही नहीं हो रहा है। कई अन्य अमेरिकी अफसर इस रहस्यमई बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस मामले में ट्रम्प प्रशासन ने बताया कि वर्ष 2018 से लेकर अब तक 20 से ज्यादा अफसर रहस्यमई बीमारी का शिकार हो चुके हैं।

 

Related News