चीन की गंदी करतूत का हुआ खुलासा, दस हजार भारतीयों को रखा यहां॰॰॰

img

बीजिंग॥ बॉर्डर पर विवाद के बीच चीन की चालबाजी का खुलासा हुआ है। एक मशहूर न्यूज़पेपर ने खुलासा किया है कि हिंदुस्तान के लगभग दस हजार इंडियनस की चीन जासूसी कर रहा है। जिसमें देश के हाई प्रोफाइल नागरिक चीन की शेनजेन आधारित कम्पनी के निशाने पर है।

CHINA

न्यूज़पेपर का दावा है कि इन नागरिकों में प्रेसिडेंट कोविंद, भारतीय प्रधानमंत्री, राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी और उनके परिवार सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेता शामिल है। इतना ही कई प्रदेशों की मुख्यमंत्री भी इस सूची में हैं। वहीं सीडीएस विपिन रावत के साथ-साथ मौजूदा अफसर एवं लगभग 15 पूर्व सेना, नौसेना तथा एयर फोर्स के लोग भी जासूसी की जा रही है।

साथ ही ISRO में तैनात साइंटिस्टों की भी जासूसी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जेनहुआ डाटा टेक्नलॉजी का चाईना की सरकार और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से संबध है। पर्दाफाश हुआ है कि चीन की एक कम्पनी शेनझेन इंफोटेक और झेन्हुआ इंफोटेक ये जासूसी कर रही है। शेनझेन इंफोटेक कम्पनी ये जासूसी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के लिए कर रही है। इस कम्पनी का कार्य दूसरे देशों की जासूसी करना है।

Related News