शर्मनाक करतूत- इस मुल्क के नागरिकों की किडनी चुरा रहा है चीन, ऐसे देता है घटना को अंजाम

img

बीजिंग॥ हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क ड्रैगन यानि चीन के नागरिक भारी संख्या में किडनी व लीवर की रोगों से जूझ रहे हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की वजह से ऐसे रोगियों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हुई है।

CHINA

बड़ी बीमारियों से जूझ रहे इन रोगियों को किडनी या लीवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होती है। चीन में किडनी डोनर का मिलना मुश्किल होता है और यदि कोई मिल भी जाए तो उसकी कीमत बहुत अधिक होती है।

ऐसे में पाकिस्तान में मौजूद इंसानी अंगों के तस्कर भोले-भाले लोगों की मजबूरी का लाभ उठाकर पहले उन्हें अपने झांसे में फंसाते हैं और फिर उनके अंगों की खरीद-फरोख्त करके उनके भेज देते हैं।

इस बात का सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के नागरिकों को पहले बहला-फुसलाकर चीन ले जाया जाता है और फिर वहां उनकी किडनी निकाल ली जाती है। अब तक कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं। खासकर पाकिस्तान के गरीब तबके के लोगों की किडनियां चीन पहुंचते ही लापता हो जा रही हैं।

Related News